Ayushman Scheme

आयुष्मान योजना के बारे में

आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY), भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा पहल है, जिसे प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है, एक ऐसी स्कीम है जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करना है, जिसके लिए हेल्थकेयर सुविधाएं दी जाती हैं। PMJAY स्कीम को प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 23 सितम्बर, 2018 को शुरू किया गया था। यह स्वास्थ्य बीमा स्कीम भारत में लगभग आधी जनसंख्या को कवर करती है। PMJAY के तहत कवर किए गए लाभों के साथ अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन को भी यह सुविधा दी जा रही है।

टी०एम०यू० अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। टी०एम०यू० अस्पताल एक अग्रणी स्वास्थ्य सेवा सुविधा है जो 1100 बिस्तरों की क्षमता के साथ सुपर स्पेशियलिटी देखभाल और उन्नत नैदानिक सेवाएं प्रदान करता है। इसमें आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स सहित विशेष विभाग हैं। एमआरआई, सीटी, डायलिसिस और ब्रोंकोस्कोपी इकाइयों जैसी अत्याधुनिक तकनीक से लैस, अस्पताल मुरादाबाद और आसपास के जिलों में 24/7 आपातकालीन व्यवस्था प्रदान करता है।

आयुष्मान भारत योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

1. आयुष्मान योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • आयुष्मान कार्ड / पंडित दीन दयाल (PDD) कार्ड

2. कार्ड की सत्यता की जांच हेतु आवश्यक दस्तावेज:

  • PM Letter / CM Letter
  • ऑनलाईन राशन कार्ड की कॉपी
  • परिवार रजिस्टर की कॉपी
  • अंत्योदय (AAY) कार्ड
  • भवन एवं निर्माण श्रमिक (BOCW) कार्ड
  • आशा (ASHA) कार्ड
  • आंगनवाडी (AAW) कार्ड
  • आदिवासी (PVTG) कार्ड
  • अन्य वैध दस्तावेज
Image 1

आयुष्मान भारत योजना

टीएमयू में शामिल हो, सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए

5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा

योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को पांच लाख रुपये का प्रत्येक वर्ष स्वास्थ बीमा प्रदान किया जाता है।

डे-केयर खर्चे शामिल, भर्ती अनिवार्य

इसमें डे-केयर के खर्चों को भी शामिल किया जाता है, लेकिन एक बार अस्पताल में भर्ती होना जरुरी है।

आयुष्मान योजना आयु सीमा

आयुष्मान योजना में कोई आयु सीमा नहीं है, सभी उम्र के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

गम्भीर रोगियों को प्राथमिकता स्वास्थ्य लाभ

गम्भीर तथा अतिगम्भीर रोगियों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है।

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मुफ्त खर्चे

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शामिल किये गए खर्चे में अस्पताल में भर्ती होने के चार्ज, दवाई, इलाज तथा बीमारी के इलाज के दौरान लगने वाले अन्य जरुरी खर्चों को भी शामिल किया गया है।

टी०एम०यू० अस्पताल में प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध विभाग

हृदय रोग (Cardiology)
हृदय सर्जरी (Cardio Thoracic Surgery)
हृदय सर्जरी (Cardio Vascular Surgery)
दिमाग की सर्जरी (Neuro Surgery)
न्यूरोलॉजी (Neurology)
प्लास्टिक एवं बर्न मैनेजमेंट (Plastic & Burn Management)
मूत्र रोग विभाग (Urology)
गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग (Gastroenterology)
गुर्दा रोग (Nephrology)
डायलिसिस (Dialysis)
नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology)
सर्जरी विभाग (General Surgery)
जनरल मेडिसिन (General Medicine)
कान, नाक व गला रोग (ENT)
छाती एवं श्वास रोग विभाग (TB & Chest Department)
हड्डी रोग (Orthopaedics)
स्त्री एवं प्रसूति रोग (Obstetrics & Gynaecology)
मुँह की सर्जरी (Oral and Maxillofacial Surgery)
बाल रोग (Paediatric Medical Management)
बाल रोग (Neonatology)